राम मंदिर के टेस्ट पिलर्स की कई स्तर पर हो रही लोड टेस्टिंग, 8 माह बाद ही शुरू होगा पत्थरों का काम
अयोध्या नींव के टेस्ट पिलर्स की टेस्टिंग कई स्तर पर मशीन से लोड डाल कर की जा रही है। अभी और गहराई तक टेस्ट पिलर्स पर मशीन से लोड डाल कर टेस्टिंग की जाएगी। बताया गया कि अभी केवल तीन पिलर्स पर 40, 60 और 80 फीट तक लोड डाल कर टेस्टिंग की गई है। इस काम में और समय लग सकता है। राम मंदिर के नींव के टेस्ट पिलर्स की टेस्टिंग कई स्तर पर मशीन से लोड डाल कर की जा रही है। अभी और गहराई तक टेस्ट पिलर्स पर मशीन से लोड डाल कर टेस्टिंग की जाएगी। बताया गया कि अभी केवल तीन पिलर्स पर 40, 60 और 80 फीट तक लोड डाल कर टेस्टिंग की गई है। इस काम में और समय लग सकता है। मंदिर आर्किटेक्ट निखिल सोमपुरा के मुताबिक सरयू नदी की धारा को ध्यान मे रख कर 200 फीट गहराई तक की लोड टेस्टिंग की जा सकती है। यह कार्य आईआईटी की टीम कर रही है। नींव की मजबूती पर ही 1000 साल तक मंदिर टिेक सकेगा। ऐसे में इसकी लोड टेस्ट रिपोर्ट ओके होने के बाद ही मंदिर के 1200 पिलर्स का निर्माण शुरू होगा। मंदिर के आर्किटेक्ट निखिल सेामपुरा ने बताया कि पत्थरों का काम 7-8 महीने के बाद शुरू हो सकेगा क्योंकि नींव के टेस्ट पिलर्सं की लोड टेस्टिंग और 1200