अयोध्या: योगी सरकार के लिए एयरपोर्ट विस्तारीकरण की राह नहीं आसान, ये रही वजह
अयोध्या एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर तीन गांव की ज़मीनों का अधिग्रहण हो रहा है. जबकि इसमे से एक गांव के किसान जमीन देने को तैयार नहीं है. अयोध्या. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार का दावा है कि अयोध्या (Ayodhya) में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट (Ayodhya Airport) दिसंबर 2021 तक यानी 15 महीने में तैयार हो जाएगा, लेकिन जमीनी स्तर पर ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है. क्योंकि एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर तीन गांव की ज़मीनों का अधिग्रहण हो रहा है. जबकि इसमे से एक गांव के किसान जमीन देने को तैयार नहीं है. वजह है जो मुआवजा दो अन्य गांवों को मिल रहा है वह मुआवजा उनको नहीं मिल रहा है. किसानों के उचित मुआवजे को लेकर समाजवादी पार्टी व कांग्रेस पार्टी किसानों के समर्थन में उतर आयी है और कई बार धरना प्रदर्शन भी कर चुकी है. बुधवार को सपा के दिव्यांग नेता पंडित समरजीत अपनी ट्राई साईकल पोस्टर लगवा कर एक दिन के भूख हड़ताल का ऐलान कर शहर में घूम रहा है. ये है मुद्दा पंडित समरजीत का कहना है कि जब तक किसानों को उनकी जमीन का उचित मुआवजा नहीं मिल जाता तब तक वह किसानों के पक्ष में लड़ाई लड़ते रहेंग