राम मंदिर की नींव खुदाई का काम आज से शुरू होगा

 अयोध्या

अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर मंगलवार से नींव की खुदाई का काम शुरू होगा। सोमवार को इसे लेकर

लखनऊ से अयोध्या तक हलचल तेज रही। श्रीरामजन्म भूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन 

नृपेन्द्र मिश्रसोमवार को लखनऊ पहुंचे। इसके बाद वे अयोध्या रवाना हो गए। सूत्रों के मुताबिक मंदिर की नींव के

लिए भूमि में 100 फुट गहराई तक कुआंखोदने वाली दो मशीनें रविवार को रामजन्मभूमि परिसर पहुंच गई। 

कानपुर से पहुंची कासाग्रांड मशीन से नींव कीखुदाई की जाएगी। इस मशीन से पिलर के लिए नींव खोदी जाएगी। 

करीब 200 मीटर गहराई तक यह खुदाई की जानी है। इस काम के लिए कुछ और मशीनें जल्दही अयोध्या पहुंच 

जाएंगी। लार्सन एण्ड टुब्रो के इंजीनियर इन मशीनों को तैयार करने में जुटे रहे। पूरे परिसर में

1200 स्थानों पर पाइलिंग होनी है।

नृपेंद्र पहुंचे अयोध्या, सुरक्षा समिति की बैठक आज अयोध्या। विराजमान रामलला की सुरक्षा व्यवस्था का खाका नए से खींचा जा रहा है। बीएसएफ के पूर्व डीजी व रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सुरक्षा सलाहकार केके शर्मा की रिपोर्ट के आधार पर नए मानकों पर मंथन के लिए स्थाई सुरक्षा समिति की बैठक मंगलवार को होगी। बैठक के लिए तीर्थ क्षेत्र की मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्रमिश्र सोमवार को यहां पहुंच गए हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हनुमान गढ़ी

अयोध्या : मस्जिद के शिलान्यास में CM योगी के नहीं जाने के बयान पर बिफरा विपक्ष, कही ये बात

सरयू तट