रामनगरी में बनेगा दीपोत्सव का नया रिकॉर्ड, दो गुना से अधिक लंबी हुई राम की पैड़ी |
अयोध्या : नगर निगम ने तैयार किया पांच करोड़ का प्रस्ताव दीपोत्सव को लेकर प्रशासनिक तैयारी भी शुरू हो गई है। नगर निगम ने दीपोत्सव की तैयारी को लेकर पांच करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया है। यह प्रस्ताव जिला प्रशासन के माध्यम से पर्यटन निदेशालय को भेजा जाएगा। महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि दीपोत्सव भव्यता पूर्वक मनाया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। जिले के प्रभारी व पर्यटन मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी हर तैयारी का जायजा अभी से ले रहे हैं। नगर निगम के प्रस्ताव में रामनगरी के 12 मार्गों की मरम्मत, चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण शामिल है। राम की पैड़ी, रामकथा पार्क, मणिरामदास की छावनी, भजन संध्या स्थल के आसपास के क्षेत्र को भव्यता प्रदान करने की योजना बन रही है। कोरोना को देखते हुए दीपोत्सव को लेकर क्या नई गाइड लाइन आती है, अभी इसका इंतजार किया जा रहा है।