संदेश

सितंबर 20, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रामनगरी में बनेगा दीपोत्सव का नया रिकॉर्ड, दो गुना से अधिक लंबी हुई राम की पैड़ी |

चित्र
अयोध्या : नगर निगम ने तैयार किया पांच करोड़ का प्रस्ताव दीपोत्सव को लेकर प्रशासनिक तैयारी भी शुरू हो गई है। नगर निगम ने दीपोत्सव की तैयारी को लेकर पांच करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया है। यह प्रस्ताव जिला प्रशासन के माध्यम से पर्यटन निदेशालय को भेजा जाएगा। महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि दीपोत्सव भव्यता पूर्वक मनाया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। जिले के प्रभारी व पर्यटन मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी हर तैयारी का जायजा अभी से ले रहे हैं। नगर निगम के प्रस्ताव में रामनगरी के 12 मार्गों की मरम्मत, चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण शामिल है। राम की पैड़ी, रामकथा पार्क, मणिरामदास की छावनी, भजन संध्या स्थल के आसपास के क्षेत्र को भव्यता प्रदान करने की योजना बन रही है। कोरोना को देखते हुए दीपोत्सव को लेकर क्या नई गाइड लाइन आती है, अभी इसका इंतजार किया जा रहा है।  

अयोध्या शोध संस्थान को अत्याधुनिक बनाने का काम शुरू, शिफ्ट किया गया कार्यालय

चित्र
 अयोध्या अयोध्या शोध संस्थान को अत्याधुनिक बनाने का काम शुरू हो गया है. सरकार की तरफ से धनराशि जारी कर दी गई है. काम प्रभावित न हो इसके लिए रामकथा संग्रहालय में अस्थाई रूप से शोध संस्थान का कार्यालय स्थापित किया गया है. अयोध्या:   रामनगरी अयोध्या में केंद्र सरकार के कला एवं संस्कृति विभाग की तरफ से संचालित अयोध्या शोध संस्थान में पर्यटन की दृष्टि से अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. शासन से संस्थान के कार्यालय का कायाकल्प करने के लिए धनराशि जारी होने के बाद इसे अत्याधुनिक बनाने का कार्य शुरू हो गया है. शोध संस्थान में निर्माण कार्य होने के कारण अस्थाई रूप से शोध संस्थान का कार्यालय दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया है. कार्यालय को दिया जा रहा है नया रूप भगवान राम के विभिन्न स्वरूपों और रामायण से जुड़े तथ्यों पर शोध करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से जिले का संस्कृत विभाग स्थापित किया गया है. ये विभाग अयोध्या में पर्यटन की दृष्टि से प्रमाणिक सूचना पर्यटकों  को उपलब्ध कराने की अहम कड़ी है. विभाग में शूट के लिए उपयुक्त वातावरण बनाने और पर्यटकों के लिए ऐतिहासिक धरोहरों से जुड़ी जानकारी आसानी से

अयोध्या : कोरोना संक्रमण के चलते दीपोत्सव 2020 के वर्चुअल आयोजन की तैयारी

चित्र
  अयोध्या कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्राजेक्ट  दीपोत्सव  को पूरी भव्यता के साथ वर्चुअल तरीके से मनाने की तैयारी है, ताकि कोविड गाइड लाइंस का पालन हो सके। साथ ही यह तय किया जाएगा कि किसी आयोजन स्थल पर भीड़ न जुटने पाए। पर्यटन संस्कृति मंत्री और जिले प्रभारी के मंत्री नीलकंठ तिवारी ने गुरुवार को सर्किट हाउस में अधिकारियों की बैठक करके विकास कार्यों की समीक्षा के साथ दीपोत्सव और फिल्मी कलाकारों की रामलीला के कार्यक्रमों की कोविड गाइडलाइंस के तहत समीक्षा की। इसमें कई तरह के प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए, जिन्हें पर्यटन मंत्री सीएम योगी के सामने पेश करेंगे। कोरोना महामारी के चलते सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के ड्रीम प्राजेक्ट दीपोत्सव 2020 (Deepotsav 2020) को पूरी भव्यता के साथ वर्चुअल तरीके से मनाने की तैयारी है, ताकि कोविड गाइड लाइंस का पालन हो सके। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि दीपोत्सव को भी वर्चुअल तरीके से मनाने के लिए 3 डी तकनीक अपनाने का सुझाव दिया गया। बताया गया कि जिसमें मोबाइल स्क्रीन पर राम की पैड़ी पर वर्चुअल दीप जलने के साथ ऐसे दीप भी दिखेंगे।

'हस्तिनापुर' के निकट होगा देश की सबसे बड़ी फिल्‍म सिटी का निर्माण: CM योगी

चित्र
यमुना एक्सप्रेस-वे सेक्टर-21 में लगभग 1,000 एकड़ भूमि पर इसका विकास होगा.  अयोध्या लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी में अपूर्णता का कोई स्थान नहीं. यहां अधूरा कुछ नहीं होता. यह राम की अयोध्या, कृष्ण की मथुरा, शिव की काशी के साथ ही बुद्ध, कबीर और महावीर की भी धरती है. गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम है. यह सभी पूर्णता के प्रतीक हैं. सर्वसुविधा से युक्त पूर्ण फिल्म सिटी का विकास कर उत्तर प्रदेश दुनिया को एक उपहार देगा. यमुना एक्सप्रेस-वे सेक्टर-21 में लगभग 1,000 एकड़ भूमि पर इसका विकास होगा. इसमें 220 एकड़ कमर्शियल एक्टिविटी के लिए आरक्षित होगा. यह मथुरा-वृंदावन से 60 और आगरा से 100 किमी की दूरी पर है. हम यहां फिल्म सिटी के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ 35 एकड़ में फिल्म सिटी पार्क भी विकसित करेंगें. यह क्षेत्र रेल और सड़क परिवहन से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है. एशिया का सबसे बड़ा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट समीप ही है. यह भी शीघ्र तैयार हो जायेगा. इसे मेट्रो, रैपिड रेल ट्रांसपोर्ट सिस्टम और हाई स्पीड ट्रेन से भी जोड़ने की योजना है. मुख्यमंत्री मंगलवार को स

बाबरी मस्जिद विध्वंस: इस दिन फैसला सुनाएगी CBI कोर्ट

चित्र
   नई दिल्ली:   1992 में राम मंदिर आंदोलन चरम पर था. तब बाबरी मस्जिद के स्थान पर राम मंदिर (Ram Mandir) बनाने के लिए रामभक्तों का उत्साह हिलोरे मार रहा था और समूचा देश राममय हो गया था. भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी (Lalkrishna Advani) के नेतृत्व में निकाली गई रथ यात्रा ने श्रीराम के नाम पर सभी को एकजुट कर दिया था. कारसेवकों की कारसेवा में बाबरी मस्जिद विध्वंस हो गया था.   देश के सबसे चर्चित और सबसे लंबे समय तक चलने वाले मामले पर अब CBI अदालत फैसला सुनाने जा रही है. 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस के मामले में अदालत अपना फैसला 30 सितंबर सुनाएगी.   बाबरी विध्वंस मामले पर अदालत 30 सितंबर को सुनाएगी फैसला बाबरी विध्वंस मामले (Babari Demolition Case) में सुनवाई कर रही सीबीआई की एक विशेष अदालत तीस सितंबर को अपना फैसला सुनाएगी. सीबीआई के विशेष जज एस के यादव ने सभी आरोपियों को फैसले के दिन अदालत में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं. कई वरिष्ठ BJP नेता हैं आरोपी आपको बता दें कि बाबरी मस्जिद विध्वंस करने के मामले में कुल 32 आरोपियों में पूर्व उप-प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी, भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरल

740 एकड़ में तैयार होगी नव्य अयोध्या, तैयारी शुरू

चित्र
  अयोध्या :  उत्तर प्रदेश सरकार नव्य अयोध्या बनाने की तैयारी तेज कर दी है। 740 एकड़ भूमि पर नव्य अयोध्या को आधुनिक सुविधाओं से लैस पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। जल्द ही इस योजना पर कैबिनेट में भी मंजूरी मिलेगी । योगी सरकार प्राचीन अयोध्या को मूल अतित्व में लागे की तैयारी के साथ एक नव्य अयोध्या बनाये की तैयारी है। जिसमें देश विदेश आने वाले पर्यटकों के लिए तमाम सुविधाएं दी जाएंगी जिससे प्राचीन अयोध्या को देखने के सभी सुविधाएं मिल सकेंगी जैसे स्टार होटल, पार्क , मल्टी डीलक्स पार्किंग व आधुनिक सुविधाओं से लैस आधुनिक नगर दिखाई देगी। जिसके लिए भूमि अधिग्रहण की तैयारियां शुरू हो गई है। जिसके लिए मांझा बरहटा, मांझा शाहनेवाजपुर व मांझा तिहुरा क्षेत्र में सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। अयोध्या पहुंची सर्वेयर टीम ने स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की है जिसे 24 सितंबर को आवास विकास परिषद की बैठक में इस योजना को मंजूरी मिलते ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।

श्रीराम मंदिर निर्माण ने पकड़ी रफ्तार, दो तिहाई शिलाओं की तराशी का काम पूरा

चित्र
  अयोध्या अयोध्या ।  अयोध्या में श्रीराम मंदिर का नक्शा अप्रूव होने के बाद से मंदिर निर्माण को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस भव्य परियोजना से आईआईटी चेन्नई और एलएंडटी के करीब दो सौ विशेषज्ञ जुड़े हुए हैं। रामघाट स्थित रामजन्मभूमि कार्यशाला में तराशी गई शिलाओं की नाप-जोख की जा रही है। न्यास कार्यशाला में 1990 से ही शिलाओं की तराशी की जा रही है। हालांकि प्रस्तावित मंदिर के आकार में वृद्धि से न्या स कार्यशाला के प्रयास सीमित पड़ गए हैं।          पूर्व  प्रस्तावित 128  फीट ऊंचे, 268 फी ट लंबे और 140 फीट चौड़े मंदिर निर्माण के हिसाब से आधे से अधिक पत्थरों की तराशी हो गई थी। पूर्व प्रस्तावित मंदिर में पौने दो लाख घन फीट पत्थर प्रयुक्त होना था और करीब एक लाख घन फीट शिलाओं की तराशी हो चुकी थी। यानी करीब दो तिहाई शिलाओं की तराशी हो चुकी थी लेकिन प्रस्तावित मंदिर के आकार में वृद्धि के साथ परिदृश्य बदल गया है।   आकार वृद्धि के बाद प्रस्तावित मंदिर पूर्व की अ पेक्षा 212 की बजाय 318 स्तंभों व पूर्व के एक मुख्य शिखर तथा दो उप शिखर की बजाय एक मुख्य शिखर तथा पांच उप शिखर एवं पूर्व प्रस्तावित मंदिर

भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने किए रामलला के दर्शन, बोलीं- हर साल आने का प्रयास करूंगी

चित्र
  अयोध्या ।  रामलला के दर्शन करने सोमवार को भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह अयोध्या पहुंची। यहां उन्होंने रामलला, हनुमानगढ़ी और कनक भवन में दर्शन पूजन किया। इस दौरान अक्षरा सिंह ने कहा कि पहली बार अयोध्या आयी हूं बहुत अच्छा लगा। रामजी का हनुमानगढ़ी का दर्शन किया। अब हर साल अयोध्या आने का प्रयास करूंगी। यूपी और बिहार कलाकार का खान माना जाता है, आये दिन यहां एक कलाकार पैदा होता है।  अक्षरा सिंह ने कहा कि कलाकारों को रोजगार का मौका मिलेगा तो यहां के लोगों को भी रोजगार का मौका मिलेगा। वहीं, सुशांत राजपूत के सवाल पर बोलीं कि मैं न्याय की मांग कर रही हूं, चूंकि सुशांत हमारे बिहार के ही लड़के हैं और मैं भी बिहारी लड़की हूं। इस पर जल्द से जल्द जांच हो और न्याय मिले।

18 करोड़ की लागत से संवरेगा तुलसी स्मारक भवन, अयोध्या शोध संस्थान बंद, दफ्तर संग्रहालय में शिफ्ट

चित्र
  अयोध्या : उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग की स्वायत्तशासी संस्था अयोध्या शोध संस्थान के तुलसी स्मारक भवन का जीर्णोद्धार कार्य शुरू हो गया है। इस नवीनीकरण योजनान्तर्गत स्मारक भवन के दक्षिणी ब्लाक जो कि पूरी तरह से जर्जर हो गया है का ध्वस्तीकरण हो रहा है। इसके कारण भवन में आम लोगों का प्रवेश फिलहाल बंद कर दिया गया है। साथ ही शोध संस्थान के कार्यालय को चौधरी चरण सिंह घाट के बगल स्थित अन्तरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में शिफ्ट कर दिया गया है। शोध संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी राम तीरथ ने बताया कि तुलसी स्मारक भवन के जीर्णोद्धार व नवीनीकरण के लिए प्रदेश सरकार की ओर से 18 करोड़ के आगणन को मंजूरी प्रदान की गई है। इसके साथ चार करोड़ की प्रथम किश्त कार्यदायी संस्था को आवंटित की गई है। बताया गया कि निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था यूपी स्टेट कांस्ट्रक्शन एण्ड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लि. (यूपी सिटको) को नामित किया गया है। निर्माण आरम्भ करने से पहले पुराने भवन को ध्वस्त करने के लिए भी टेंडर किया गया था। इस नवीनीकरण योजना में तुलसी स्मारक भवन के दक्षिणी ब्लाक के हिस्से को ध्वस्त कर चार मंजिला

अयोध्या में होने वाली रामलीला में देश के कई सितारे देंगे दिखाई

चित्र
अयोध्या :  राम मंदिर के शिलान्यास के कार्यक्रम के बाद ऐतिहासिक नगरी अयोध्या में सरयू नदी के किनारे होने वाली पहली 'रामलीला' में देशभर के कई प्रतिष्ठित कलाकार भूमिका निभाएंगे.     अयोध्या :   राम मंदिर के शिलान्यास के कार्यक्रम के बाद ऐतिहासिक  नगरी अयोध्या में सरयू नदी के किनारे होने वाली पहली 'रामलीला' में देशभर के कई प्रतिष्ठित कलाकार भूमिका निभाएंगे. रामलीला का मंचन निर्माणाधीन राम मंदिर से दो किलोमीटर से भी कम दूरी पर स्थित लक्ष्मण किले में होगा. यह रामलीला 17 से 25 अक्टूबर के बीच होगी. टीवी अभिनेता सोनू डागर जहां राम का किरदार निभाएंगे, वहीं कविता जोशी सीता के रूप में नजर आएंगी. दिल्ली के भाजपा सांसद और अभिनेता मनोज तिवारी अंगद की भूमिका निभाएंगे, गोरखपुर से भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन भरत की और विंदू दारा सिंह हनुमान के रूप में नजर आएंगे. अयोध्या की रामलीला' में अभिनेत्री रितु शिवपुरी कैकेयी जबकि असरानी नारद बनेंगे. इसी तरह, रावण की भूमिका अभिनेता शाहबाज खान, विभीषण की राकेश बेदी, निषादराज की राकेश पुरी, अहिरावण की रजा मुराद और जनक की भूमिका अवतार गिल निभा

मुख्यमंत्री योगी से मिलने के  बाद अयोध्या पहुंचे फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर, रामलला के किए दर्शन ||

चित्र
                                                       रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे मधुर भंडारकर  अयोध्या : फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर रविवार को अयोध्या पहुंचे। अयोध्या पहुंचकर उन्होंने राम जन्म भूमि में दर्शन पूजन किया। इससे पहले भी उन्होंने हनुमानगढ़ी में माथा  टेका।  रविवार सुबह मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के बाद मधुर भंडारकर अयोध्या पहुंचे। अयोध्या में मधुर भंडारकर ने कहा कि रामलला का दर्शन कर खुशी की अनुभूति हुई है। लंबे समय से  रामलला के दर्शन करने की इच्छा थी। अयोध्या में भव्य रामलीला मंदिर का निर्माण होना खुशी की बात है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले मधुर भंडारकर  महाराष्ट्र में हंगामे के बीच प्रख्यात फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने रविवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की । मधुर की यह मुलाकात मुख्यमंत्री आवास पर हुई। इस दौरान यूपी में फिल्म सिटी निर्माण को लेकर अहम चर्चा भी हुई। यूपी में फिल्म सिटी की घोषणा के बाद अभिनेत्री कंगना राणौत समेत कई फिल्मी हस्तियां सीएम योगी के एलान की सराहना कर चुके हैं।  मुलाकात में कई और मुद्दे भी शामिल रहे। मुख्यमंत्री य

अयोध्या: राम मंदिर के चारों ओर लगेंगे सीता-अशोक वृक्ष, 200 वर्ष बढ़ जाएगी आयु!

चित्र
एक्सपर्ट्स का कहना है कि सीता-अशोक वृक्ष के लगने से राम मंदिर में लगे पत्थरों की आयु लगभग 200 वर्ष बढ़ जाएगी.   अयोध्या:  राम जन्मभूमि परिसर में बन रहे राम मंदिर के चारों ओर सीता-अशोक वृक्ष लगाए जाएंगे. माना जा रहा है कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा लगवाए जा रहे इन वृक्षों से राम मंदिर की आयु बढ़ेगी. खास कारण यह है कि सीता-अशोक वृक्ष लगभग 28 से 30 फीट ऊंचे होते हैं और डस्ट रोकने का काम करते हैं. इससे धूल-मिट्टी काफी हद तक मंदिर तक नहीं पहुंच पाएगी. एक्सपर्ट्स का कहना है कि सीता-अशोक वृक्ष के लगने से राम मंदिर में लगे पत्थरों की आयु लगभग 200 वर्ष बढ़ जाएगी. हालांकि, मंदिर का निर्माण इस तकनीक से किया जा रहा है कि उसकी आयु 1000 साल हो. इसमें सीता-अशोक वृक्षों का विशेष योगदान होगा. सकारात्मकता से लबरेज होते हैं सीता-अशोक वृक्ष सीता-अशोक वृक्ष उत्तर प्रदेश का राज्य वृक्ष है. रावण द्वारा अपहरण कर लंका ले जाने के बाद अशोक वाटिका में मां सीता इसी वृक्ष के नीचे बैठा करती थीं. यह वृक्ष धार्मिक दृष्टिकोण से भी बहुत महत्व रखते हैं. मान्यता है कि सीता-अशोक वृक्ष चमत्कारों से परिपूर