बाबरी मस्जिद विध्वंस: इस दिन फैसला सुनाएगी CBI कोर्ट

  नई दिल्ली: 1992 में राम मंदिर आंदोलन चरम पर था. तब बाबरी मस्जिद के स्थान पर राम मंदिर (Ram Mandir) बनाने के लिए रामभक्तों का उत्साह हिलोरे मार रहा था और समूचा देश राममय हो गया था. भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी (Lalkrishna Advani) के नेतृत्व में निकाली गई रथ यात्रा ने श्रीराम के नाम पर सभी को एकजुट कर दिया था. कारसेवकों की कारसेवा में बाबरी मस्जिद विध्वंस हो गया था.  

देश के सबसे चर्चित और सबसे लंबे समय तक चलने वाले मामले पर अब CBI अदालत फैसला सुनाने जा रही है. 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस के मामले में अदालत अपना फैसला 30 सितंबर सुनाएगी.  

बाबरी विध्वंस मामले पर अदालत 30 सितंबर को सुनाएगी फैसला

बाबरी विध्वंस मामले (Babari Demolition Case) में सुनवाई कर रही सीबीआई की एक विशेष अदालत तीस सितंबर को अपना फैसला सुनाएगी. सीबीआई के विशेष जज एस के यादव ने सभी आरोपियों को फैसले के दिन अदालत में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं.

कई वरिष्ठ BJP नेता हैं आरोपी

आपको बता दें कि बाबरी मस्जिद विध्वंस करने के मामले में कुल 32 आरोपियों में पूर्व उप-प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी, भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, विनय कटियार और उमा भारती मुख्य रूप से शामिल हैं.

28 साल बाद आ रहा है फैसला

उल्लेखनीय है कि 6 दिसम्बर 1992 को हुई कारसेवा में बाबरी मस्जिद विध्वंस कर दिया गया था. सीबीआई के वकील ललित सिंह ने बताया कि अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष दोनों की बहस एक सितंबर को समाप्त हो गई, उसके बाद विशेष जज ने फैसला लिखना आरंभ कर दिया था. बाबरी विध्वंस मामले में अदालत का फैसला 28 साल बाद आ रहा है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हनुमान गढ़ी

अयोध्या : मस्जिद के शिलान्यास में CM योगी के नहीं जाने के बयान पर बिफरा विपक्ष, कही ये बात

सरयू तट