मुख्यमंत्री योगी से मिलने के बाद अयोध्या पहुंचे फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर, रामलला के किए दर्शन ||
अयोध्या : फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर रविवार को अयोध्या पहुंचे। अयोध्या पहुंचकर उन्होंने राम जन्म भूमि में दर्शन पूजन किया। इससे पहले भी उन्होंने हनुमानगढ़ी में माथा टेका। रविवार सुबह मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के बाद मधुर भंडारकर अयोध्या पहुंचे। अयोध्या में मधुर भंडारकर ने कहा कि रामलला का दर्शन कर खुशी की अनुभूति हुई है। लंबे समय से रामलला के दर्शन करने की इच्छा थी। अयोध्या में भव्य रामलीला मंदिर का निर्माण होना खुशी की बात है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले मधुर भंडारकर
महाराष्ट्र में हंगामे के बीच प्रख्यात फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने रविवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की । मधुर की यह मुलाकात मुख्यमंत्री आवास पर हुई। इस दौरान यूपी में फिल्म सिटी निर्माण को लेकर अहम चर्चा भी हुई। यूपी में फिल्म सिटी की घोषणा के बाद अभिनेत्री कंगना राणौत समेत कई फिल्मी हस्तियां सीएम योगी के एलान की सराहना कर चुके हैं।
मुलाकात में कई और मुद्दे भी शामिल रहे। मुख्यमंत्री योगी ने मधुर भंडारकर को राम मंदिर के प्रसाद के तौर पर प्रभु राम का सिक्का दिया, इसके अलावा रामचरित मानस, तुलसी माला और भव्य दिव्य कुम्भ की कॉफी टेबल बुक प्रदान की।
मुलाकात के बाद मधुर भंडारकर ने कहा कि जैसी फिल्म सिटी रामोजी राव हैदराबाद में है वैसी ही नोएडा में बनाने का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयास शुरू किया है। इंडस्ट्री में भी इससे काफी खुशी है।
आपको बता दें कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने कहा था कि देश को एक अच्छी फिल्म सिटी की जरुरत है। उत्तर प्रदेश यह जिम्मेदारी को लेने को तैयार है। हम देश की सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी तैयार करेंगे। इसकी स्थापना के लिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना एक्सप्रेसवे का क्षेत्र बेहतर होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें