श्रीराम मंद‍िर न‍िर्माण के ल‍िए कानपुर से अयोध्‍या पहुंची रिग मशीन, तीन-चार द‍िन में शुरू होगा काम

अयोध्‍या 

मशीन से मंदिर की नींव की खोदाई होनी है। मशीन आवश्यकता के अनुरूप गहराई तक नींव की खोदाई करने में सक्षम है।

 अयोध्या,। राममंदिर निर्माण का कार्य अगले तीन से चार दिनों में शुरू हो जाएगा। मंदिर की नींव खोदाई के लिए बहुप्रतीक्षित रिग मशीन रामनगरी पहुंच गई। इसे कानपुर से एलएंडटी ने मंगाया है। हालांकि मशीन मंदिर परिसर के भीतर शनिवार को दाखिल नहीं हो सकी। यह शुक्रवार को रात दस बजे रामजन्मभूमि परिसर के नजदीक स्थित क्षीरेश्वरनाथ मंदिर वाले प्रवेशद्वार के पास खड़ी है। प्रवेशद्वार छोटा होने से मशीन परिसर में प्रवेश नहीं कर सकी, पर ट्रस्ट व  एलएंडटी इसे अंदर ले जाने के प्रयास में है। रात में मंदिर परिसर में प्रवेश कराया जाएगा। मशीन से मंदिर की नींव की खोदाई होनी है। मशीन आवश्यकता के अनुरूप गहराई तक नींव की खोदाई करने में सक्षम है। इसके पहले निर्माण कार्य से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मशीनें परिसर पहुंच चुकी है। एलएंडटी के विशेषज्ञों का दल भी पहले ही आ चुका है।

अयोध्या: राजस्थान के पाली जिले के 108 गांव से धनसंग्रह कर रामभक्तों ने तकरीबन 12 लाख रुपये श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय के लिए भेजा है। साढ़े तीन लाख का चेक और साढ़े आठ लाख रुपये

नकद धनराशि है। इसके साथ 250 रामभक्तों की आई टीम ने कारसेवकपुर में विश्राम किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। श्रद्धालुओं ने रामलला का दर्शन पूजन भी किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हनुमान गढ़ी

अयोध्या : मस्जिद के शिलान्यास में CM योगी के नहीं जाने के बयान पर बिफरा विपक्ष, कही ये बात

सरयू तट