रामलला के मंदिर समेत पूरे परिसर का नक्शा स्वीकृत

अयोध्या


 अयोध्या-फैजाबाद विकास प्राधिकरण (एएफडीए) बोर्ड की बुधवार को हुई बैठक में रामजन्मभूमि

में विराजमान रामलला के मंदिर समेत सम्पूर्ण क्षेत्र के ले-आउट से सम्बन्धित नक्शे को सर्वसम्मति से

मंजूरी प्रदान कर दी गई। अध्यक्षता मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल ने की। मंडलायुक्त ने बताया कि

रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से कवर्ड एवं ओपेन क्षेत्र के दो अलग-अलग नक्शे प्रस्तुत किए गए।

पीडब्लूडी के शेड्यूल के अनुसार रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से प्रस्तुत नक्शे के मॉडल की निर्माण

लागत का आकलन किया गया। अनुमानित लागत करीब 15 करोड़ थी : नगर आयुक्त और

एएफडीए के उपाध्यक्ष डॉ. नीरज शुक्ल ने बताया कि इस आकलन के मुताबिक अनुमानित लागत करीब 15

करोड़ थी। इसी के अनुसार रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने लेबर सेस के रूप में 15 लाख 363 रुपये की

डीडी उ.प्र. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के नाम बनवाकर विकास प्राधिकरण

कार्यालय को उपलब्ध करा दी है।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हनुमान गढ़ी

अयोध्या : मस्जिद के शिलान्यास में CM योगी के नहीं जाने के बयान पर बिफरा विपक्ष, कही ये बात

सरयू तट