अयोध्या में वर्चुअल रामलीला की तैयारी, रिहर्सल में बॉलीबुड स्टार
अयोध्या
अयोध्या : राम नगरी अयोध्या के सरयू तट के किनारे बॉलीवुड स्टारों द्वारा होने वाली वर्चुवल रामलीला की तैयारी शुरू कर दी गई है। सभी स्टार रिहर्सल कर रहे है। 17 अक्टूबर से सरयू तट स्थित लक्ष्मण किला के मैदान में इस आयोजन की लाइव टेलीकास्ट दिखाया जाएगा।
अयोध्या की रामलीला की तैयारी को लेकर कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मालिक अपने टेक्निकल टीम के साथ लक्ष्मण किला ग्राउंड का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ कमेटी के जनरल सेक्रेटरी अभय आदित्य सिंह जी भी मौजूद रहे। अयोध्या में होने वाले इस वर्चुअल का किला की जानकारी देते हुए कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने बताया कि अयोध्या की रामलीला बहुत अद्भुत रामलीला होने जा रही है और यह रामलीला संस्कृति मंत्रालय व अयोध्या शोध संस्थान और उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से हो रही है। जिसके लिए दिल्ली और मुंबई में रिहर्सल शुरू हो गई है।वहीं बताया कि अयोध्या की रामलीला के मंचन में दर्शकों को आने की स्वीकृति बिल्कुल नहीं है। रामलीला को सिर्फ सैटलाइट चैनल्स, यूट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया चैनल्स पर ही 17 से 25 अक्टूबर तक शाम 7 बजे से 10 बजे तक दिखाया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें