6 अक्टूबर को भूमि पूजन फिर 17 अक्टूबर से खेलेंगे बॉलीवुड स्टार रामलीला

 अयोध्या: अयोध्या में राममंदिर निर्माण के साथ यहां की होने वाली रामलीला में इस बार बॉलीबुड कलाकरों का तड़का लगेगा. रामनगरी में 17 से 25 अक्टूबर के बीच ऐतिहासिक रामलीला होने जा रही है. इसके लिए 6 अक्टूबर को दिल्ली के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय के साथ भूमि पूजन करेंगे.

सांसद प्रवेश सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के सांस्कृति विभाग और अयोध्या शोध संस्थान के सहयोग से अयोध्या में रामलीला आयोजित हो रही है. जिसमें बॉलीबुड के कालाकरों द्वारा मंचन किया जाएगा. अगामी 6 अक्टूबर को महापौर ऋषिकेश उपाध्याय के साथ अयोध्या रामलीला का भूमि पूजन किया जाएगा. इसके साथ ही श्रीलंका में स्थित अशोक वाटिका जहां पर सीता मैया रही थीं, वहां से भी जल व मिट्टी आ रही है. उन्होंने बताया कि 17 अक्टूबर को रामलीला का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति मंत्री नीलकंठ तिवारी करेंगे.

फिल्म स्टार राकेश बेदी ने बताया कि कई सालों से मैं सुभाष मलिक (बबी) के साथ रामलीला कर रहा हूं. हमारी अयोध्या की रामलीला बहुत भव्य होगी. उन्होंने बोला कि मुझे बड़ी खुशी है कि मेरी बेटी इस रामलीला में सुलोचना का किरदार निभा रही है. अयोध्या की रामलीला के संयोजक सुभाष मलिक ने बताया कि अयोध्या की रामलीला के मंचन में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं है. रामलीला को सिर्फ सेटेलाइट चैनल्स, यूट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया चैनल्स पर ही 17 से 25 अक्टूबर तक शाम 7 बजे से 10 बजे तक दिखाया जाएगा. इस रामलीला का मंचन लक्ष्मण किला (सरयू नदी तट) अयोध्या में होगा.


राम नगरी अयोध्या में वर्चुअल रामलीला के लाइव टेलीकास्ट के पहले अयोध्या के इतिहास के साथ देश भर उन स्थानों के मिट्टी के पवित्रता का इतिहास की भी जानकारी दी जाएगी। देश 17 स्थानों को चिन्हित किया गया जहां की मिट्टी मंगाई गई हैं इसके साथ श्रीलंका के प्राचीन अशोक वाटिका की भी मिट्टी मंगाई गई है। 6 अक्टूबर को होने वाली भूमि पूजन में सांसद प्रवेश साहिब सिंह के साथ अयोध्या मेयर ऋषिकेश उपाध्यय भी मौजूद होंगे जिसकी जानकारी अयोध्या की रामलीला का अध्यक्ष सुभाष मालिक ने दी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हनुमान गढ़ी

अयोध्या : मस्जिद के शिलान्यास में CM योगी के नहीं जाने के बयान पर बिफरा विपक्ष, कही ये बात

सरयू तट