अयोध्या में सरयू में कर सकेंगे रामायण क्रूज टूर, नया घाट से गुप्तार घाट तक होगा संचालन
अयोध्या। धार्मिक पर्यटन का महत्वपूर्ण केंद्र बन रही अयोध्या में सरकार आकर्षण बढ़ाने के लिए लगातार चिंतन-मनन कर रही है। इसी क्रम में पर्यटन विभाग ने वहां सरयू में रामायण क्रूज टूर शुरू करने का फैसला किया है। सैलानियों को रामायणकालीन दृश्य भी विभिन्न माध्यमों से दिखाए जाएंगे। सरयू नदी में रामायण टूर क्रूज शुरू करने के संबंध में पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. नीलकंठ तिवारी ने बुधवार को पर्यटन भवन में प्रस्तुतीकरण देखा। मेसर्स नोर्डिक क्रूज लाइन्स के प्रबंध निदेशक विकास मालवीय ने प्रोजेक्ट के संबंध में रूपरेखा प्रस्तुत की।
प्रस्तुतीकरण देखने के बाद पर्यटन मंत्री ने बताया कि रामायण क्रूज टूर का संचालन नया घाट-गुप्तार घाट-नया घाट पर कराया जाएगा। नया घाट पर रामायण काल पर आधारित सेल्फी प्वांइट का भी निर्माण होगा। क्रूज बोट पर रामचरितमानस को एनिमेशंन फिल्म के माध्यम से दिखाया जाएगा। बोट के इंटीरियर को रामचरितमानस के आधार पर सृजित और विकसित करेंगे। पर्यटको को संध्या सरयू आरती का दर्शन क्रूज बोट से कराने के बाद सात्विक भोजन प्रसाद की व्यवस्था रहेगी। पर्यटन मंत्री ने सिंचाई विभाग के माध्यम से सरयू नदी में ड्रेजिंग आदि कराने के निर्देश दिए।
वाराणसी में भी क्रूज बोट को विस्तृत करते हुए वाराणसी-चुनार-मार्कंडेय महादेव तक चलाने और चुनार किले को कैंपिंग साइट के रूप में विकसित करने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि अयोध्या आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए उच्चस्तरीय गाइड उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए पर्यटन प्रबंध संस्थान द्वारा 100 लोकल गाइडों का प्रशिक्षण एक नवंबर से कराया जाएगा। प्रस्तुतीकरण के दौरान प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम, महानिदेशक एनजी रवि कुमार, उप्र राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक शिवपाल सिंह और संयुक्त निदेशक अविनाश चंद्र मिश्र भी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें