इस बार और भव्य होगी अयोध्या की दीपावली, CM योगी भी पहुंचेंगे फिर भी खलेगी ये कमी

 अयोध्या

11 नवम्बर से 14 नवम्बर तक चलने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम में दीप जलाने का विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी की गई है. दीपावली के मौके पर सरयू पुल पर शानदार आतिशबाजी भी की जाएगी. 

अयोध्या: 14 नवंबर को दीपावली के दिन अयोध्या एक बार फिर कुछ यूं जगमग होगी कि पूरा विश्व उसकी भव्यता देखेगा. उत्तर प्रदेश सरकार और अयोध्या प्रशासन दीपावली की तैयारियों में जुट गया है. इसे लेकर आज कलेक्ट्रेट में एक बैठक भी हुई. बैठक में दीपोत्सव का कार्यक्रम 11 नवम्बर से 14 नवम्बर तक के लिए तय किया गया है. इस कार्यक्रम में 13 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होने के लिए पहुंचेंगे.  इस बार भी अयोध्या की त्रेतायुग वाली दीपावली दुनिया भर की सुर्खियों में होगी क्योंकि इरादा एक बार फिर विश्व रिकॉर्ड कायम करने का है. 

दीप जलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेगा 
11 नवम्बर से 14 नवम्बर तक चलने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम में दीप जलाने का विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी की गई है. दीपावली के मौके पर सरयू पुल पर शानदार आतिशबाजी भी की जाएगी. पिछली बार अयोध्या में 4.5 लाख दीपक जलाए गए थे, लेकिन इस बार अयोध्या 5 लाख 50 हजार दीपों की रोशनी में जगमगाएगी. इस काम में एनसीसी कैडेट्स के साथ-साथ स्कूल के टीचर्स को भी वॉलंटियर्स के तौर पर लगाया जा सकता है. पूरी अयोध्या को दीयों से रौशन करने की तैयारी है. रामनगरी के सभी घाट और राम की पैड़ी पर भी दीप जलेंगे. 

महामारी के चलते नहीं शामिल होंगे आम लोग 
कोरोना महामारी के चलते इस बार दीपोत्सव में आम लोग शामिल नहीं हो सकेंगे. सरयू आरती में सिर्फ 30 लोग शामिल होंगे, जबकि राम राज्याभिषेक में 200 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई है. किसी भी कार्यक्रम में अधिक संख्या में लोगों के शामिल होने की मनाही होगी. कोरोना महामारी के चलते त्यौहार के दौरान लोगों से एहतियात बरतने की अपील की गई है. अयोध्या दीपोत्सव की तैयारी को लेकर हुई बैठक में कमिश्नर एम पी अग्रवाल , जिलाधिकारी अनुज झा , एसएसपी दीपक कुमार समेत पर्यटन , संस्कृति , पीडब्लूडी , जलनिगम , नगरनिगम  और अवध विश्वविद्यालय के अधिकारी बैठक शामिल हुए और उन्होंने इसके लिए जिलास्तर पर दिशानिर्देश तैयार किए हैं. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हनुमान गढ़ी

अयोध्या : मस्जिद के शिलान्यास में CM योगी के नहीं जाने के बयान पर बिफरा विपक्ष, कही ये बात

सरयू तट