अयोध्या हवाई अड्डे का नाम हो सकता है 'मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट, UP कैबिनेट से प्रस्ताव पास

 अयोध्या हवाई अड्डे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवंबर 2018 में दीपावली की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव के अवसर पर घोषणा की थी कि अयोध्या में अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू दोनों टर्मिनल होंगे और संभवतः यह यूपी के सबसे बड़े हवाई अड्डों में से एक हो सकता है.


लखनऊ: 

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (yogi Adiotyanath) की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में अयोध्या (Ayodhya) हवाई अड्डे का नाम बदलने के प्रस्ताव पर मुहर लग गई है. प्रस्ताव में इस एयरपोर्ट का नाम बदलकर 'मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा' करने की सिफारिश की गई है. अब इस प्रस्ताव को राज्य विधान मंडल से पास करा कर नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भेजा जाएगा. नाम बदलने पर अंतिम फैसला केंद्र सरकार के इस मंत्रालय द्वारा लिया जाएगा. यूपी सरकार द्वारा जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी गई है. 


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवंबर 2018 में दीपावली की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव के अवसर पर घोषणा की थी कि अयोध्या में अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू दोनों टर्मिनल होंगे और संभवतः यह यूपी के सबसे बड़े हवाई अड्डों में से एक हो सकता है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हनुमान गढ़ी

अयोध्या : मस्जिद के शिलान्यास में CM योगी के नहीं जाने के बयान पर बिफरा विपक्ष, कही ये बात

सरयू तट